कौशाम्बी/प्रशान्त कुमार मिश्रा
लव जिहाद के खिलाफ पुलिस की सुस्ती पर प्रदर्शन: दर्जनों की संख्या में आज सिराथू पुलिस चौकी का घेराव, हिन्दू नेता बोले 10 दिन में हिंदू बेटियो को बरामद करे पुलिस नही तो मुख्यालय पर होगा विशाल प्रदर्शन
कौशाम्बी। आपको बता दें सिराथू सर्किल के धाता सैनी मार्ग पर सोमवार की दोपहर जमकर हंगामा हुआ। हिंदू संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर लव जिहाद के आरोपियों व उनके शरण दाताओं को बचाने का गंभीर आरोप लगाया। हिंदू संगठन के नेता के मुताबिक, जनपद के अलग अलग आधा दर्जन थाना क्षेत्र में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे है। बावजूद इसके पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के स्थान पर पीड़ित पक्ष पर ही दबाव बनाने का खेल खेल रही है। संगठन 10 दिन में प्रभावी कार्यवाही न होने पर बड़ा आंदोलन मुख्यालय मंझनपुर में करेगे।
मोहब्बतपुर पइंसा, सराय अकिल, पिपरी, पश्चिम शरीरा, मंझनपुर, कड़ा धाम थाना क्षेत्र में लगातार एक माह के अंदर लव जिहाद के मामले सामने आए है। जिसमे मोहब्बतपुर पइंसा के वेद प्रकाश पांडेय की बेटी को सिराथू के वंदना हॉस्पिटल में बतौर मैनेजर काम करने वाला असफाक अहमद को लेकर प्रेम जाल में फसा कर हिंदू से मुस्लिम बनाने की कोशिश में गायब कर दिया। पीड़ित पिता पिछले 15 दिन से पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाता रहा, लेकिन अधिकारी उल्टे पीड़ित को दबाव बना कर मामले को तूल न देने की बात कहते है।
हिंदू संगठन के नेता वेद प्रकाश ने बताया, पुलिस प्रशासन के रवैए से वह बेहद नाराज है। पुलिस के अधिकारी व थानेदार लव जिहाद की शिकायत मिलने पर पहले उसे भरसक दबाने का प्रयास करते है। जब बात नही बनती तो देर से मुकद्दमा दर्ज किया जाता है। तब तक आरोपी को अपराध करने का बल मिल जाता है। मोहब्बतपुर पइंसा मामले में पुलिस लापरवाही के चलते आरोपी युवक पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस अब भी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नही करती तो वह 10 दिन बाद मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे।
बाइट — वेद प्रकाश सत्यार्थी, हिंदु नेता
रिपोर्टर – प्रशान्त कुमार मिश्रा
कौशाम्बी (9450391390)
" "" "" "" "" "