रिपोर्टर – प्रशान्त कुमार मिश्रा
जिलाधिकारी ने आज कंपोजिट विद्यालय,गिरसा प्रथम तथा आंगनबाड़ी केंद्र गिरसा का किया आकस्मिक निरीक्षण
अधिशासी अधिकारी,भरवारी को विद्यालय परिसर की जमीन को तत्काल समतल कराने के दिए निर्देश
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज कंपोजिट विद्यालय,गिरसा प्रथम तथा आंगनबाड़ी केंद्र गिरसा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया, सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये।डिजिटल क्लास क्रियाशील पाई गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक से कुल छात्र-छात्राओं की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के निपुणता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कक्षा 05 के छात्र-छात्राओं से संवाद कर हिन्दी की किताब पढ़वाया व गणित के सवाल हल करवाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाई गई। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया की बच्चों को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मिड-डे मील प्रदान किया जाय तथा छात्र-छात्राओं की और उपस्थिति बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास किया जाय। उन्होंने विद्यालय परिसर में जमीन समतल न पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी,भरवारी को दूरभाष पर निर्देशित किया कि विद्यालय परिसर की जमीन को तत्काल समतल कराई जाय।
रिपोर्टर – प्रशान्त कुमार मिश्रा
कौशाम्बी( 9450391390)
" "" "" "" "" "