गांधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में बुधवार से डिफेंस एक्सपो (रक्षा प्रदर्शनी) का 12वां संस्करण शुरू होगा। यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस एक्सपो है। इसकी थीम ‘पाथ टू प्राइड’ है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री राज्य में 15,670 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2022 में रक्षा क्षेत्र में देश की बढ़ती ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मेक इन इंडिया और मेक फार द व‌र्ल्ड के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों में से एक है।

अग्रणी देशों की सूची में शामिल होगा भारत

रक्षा मंत्री ने कहा कि इस द्विवार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन मित्र देशों की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ देश की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है ताकि भारतीय एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण क्षेत्रों को समर्थन दिया जा सके। राजनाथ सिंह ने कहा कि अमृत काल के दौरान आयोजित हो रही यह डिफेंस एक्सपो दर्शाती है कि अगले 25 वर्षों में भारत रक्षा और एयरोस्पेस में अग्रणी देशों की सूची में शामिल हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के शानदार नेतृत्व में भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को हासिल करने के लिए पूरे जुनून और समर्पण के साथ आगे बढ़ रहा है। हम विश्व स्तर पर रक्षा क्षेत्र से जुड़े हथियारों को डिजाइन करने, इनका विकास करने और निर्माण करने में बेहतरी की ओर अग्रसर हैं। हम रक्षा क्षेत्र से संबंधित हथियारों के आयातक से लेकर निर्यातक बनने के एक परिवर्तनकारी सफर का हिस्सा बनने के गवाह रहे हैं।

रक्षा क्षेत्र की कंपनियां मानएंगी जश्न

इस साल की डिफेंस एक्सपो में रक्षा क्षेत्र की सात नई कंपनियों के एक साल पूरे होने का भी जश्न मनाया जाएगा, जिनका गठन 240 साल पुराने आयुध निर्माणी बोर्ड से अलग किया गया था। ये सभी कंपनियां डिफेंस एक्सपो में पहली बार भाग ले रही हैं। उधर, भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता (आइएडीडी-2022) को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि भारत अफ्रीकी देशों को सभी क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। उन्होंने कहा कि भारत एक पदानुक्रमित विश्व व्यवस्था में विश्वास नहीं करता है, जहां कुछ देशों को दूसरों से श्रेष्ठ माना जाता है।

एक्सपो में सिर्फ स्वदेशी कंपनियां

इस साल की डिफेंस एक्सपो इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार इसमें सिर्फ स्वदेशी कंपनियां ही हिस्सा ले रही हैं या फिर वही विदेशी कंपनियां यानी ओईएम (आरिजनल इक्यूपमेंट मैन्युफैक्चर) शामिल हो रही हैं जिनका या तो किसी भारतीय कंपनी से ज्वाइंट वेंचर है या फिर उनकी सहायक या सब्सिडरी कंपनी भारत में है।

स्वदेशी ट्रेनर विमान एचटीटी-40 का होगा अनावरण

पीएम मोदी हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी ट्रेनर विमान एचटीटी-40 का अनावरण भी करेंगे। विमान में अत्याधुनिक समकालीन प्रणालियां हैं और इसे पायलट-अनुकूल सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *