लखनऊ,जौनपुर में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़।
बिहार से एक लाख का इनामी सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी मुठभेड़ में ढेर,मोनू के दो साथी भागने में हुए सफल।
Video Player
00:00
00:00
बाइट-अजय पाल शर्मा,एसपी जौनपुर
एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम से हुई बदमाशों की मुठभेड़,मूल रूप से मऊ का रहने वाला सुमित फिलहाल बिहार में रह रहा था,बिहार में शहाबुद्दीन के गैंग के लिए काम करता था सुमित सिंह,मारे गए बदमाश से एक एके-47, एक 9 एमएम पिस्टल, बोलेरो जीप और भारी मात्रा में कारतूस बरामद ।
सुमित पर यूपी बिहार में कुल तीन दर्जन मुकदमे दर्ज थे ।
इनमें करीब 10 मुकदमे हत्या के थे ।
चवन्नी पर जौनपुर, गाजीपुर , बलिया , मऊ, समेत बिहार में भी कुल 23 मामले दर्ज थे.
मऊ में भी हत्याओं को अंजाम दे चुका था सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी।
" "" "" "" "" "