राहुल गांधी के बयान के बाद हिंदू संगठनों में बेहद आक्रोश, विश्व हिंदू परिषद ने संभाला मोर्चा देश भर से आ रही है तीखी प्रतिक्रिया
अनुज त्यागी,817660000
वही साधु संतों में भी राहुल गांधी के संसद में बयान को लेकर काफी आक्रोश नजर आ रहा है देशभर के साधु संतों प्रतिक्रिया आ रही है, मुजफ्फरनगर के कस्बा बघरा स्थित योग साधना आश्रम के मुख्य महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने भी इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है
स्वामी यशवीर महाराज ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और सभी सनातनियों व साधु संन्यासी महामण्डलेश्वरों को सुझाव दिया की राहुल गांधी यदि मांफी नहीं मांगता है हिन्दुओं को हिंसक व झूठा बताने पर तो सभी सनातनी दिल्ली कूच का निर्णय करे और राहुल गांधी की कोठी का तब तक घेराव करे जब तक राहुल गांधी भारत के सनातनियों से मांफी नहीं मांगता।।
" "" "" "" "" "