हाथरस: जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके के रतिभान पुर में चल रही भोले बाबा के सत्संग की समाप्ति के बाद हजारों की संख्या में बाहर निकल रही भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 20 से 25 श्रद्धालुओं की मरने की आशंका है.वही 100 से अधिक श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है, हादसे के बाद सीएससी सिकंदराराऊ पर डेड बॉडी आने का सिलसिला जारी है.जानकारी मिल रहिवसत्संग की समाप्ति के बाद बाहर निकलने का रास्ता अत्यधिक संकरा होने के चलते मची भगदड़. एक व्यक्ति के गिरने के बाद लोग लगातार गिरे और दूसरे लोगों के पैरों तले कुचलते चले गए।।