सहारनपुर,देवबंद में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। देवबंद के एक मुस्लिम चिकित्सक द्वारा बंगाल की हिंदू महिला से अपना नाम अमन दीक्षित बताकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की। ‌ इसके बाद महिला को देवबंद लाकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर उसके साथ निकाह पढ़ा गया। ‌ पीड़ित महिला का आरोप है आरोपी चिकित्सक अब तक पांच पांच साड़ियां कर चुका है जिन में चार मुस्लिम और एक हिंदू महिला भी शामिल है। पीड़ित महिला दो महीने से कोतवाली से लेकर सहारनपुर के आलाधिकारियों के यहां ‌ इंसाफ के लिए गुहार लगाती रही लेकिन आरोपी चिकित्सक के प्रभाव के चलते पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। सोमवार को महिला ने बजरंग दल नेता विकास से त्यागी से मुलाकात की और फिर हिंदू संगठनों के माध्यम से मीडिया को अप बीती सुनाई। महिला ने बताया आरोपी चिकित्सक ने बंगाल में उसे अपने प्रेम जाल में फसाया और अपना नाम अमन दीक्षित बताते हुए उसके साथ माही हिंदू रीति रिवाज से शादी की। इसके बाद वह उसे देवबंद ले आया और बंद कमरे में उसका धर्म परिवर्तन करते हुए निकाह नामा पढ़वाया गया। इसके बाद आरोपी चिकित्सक उसे एक बंद कमरे में रखता था वहां वह कैमरे की निगरानी में रहती थी, जिसका रिमोट आरोपी चिकित्सा खुद रखता था। पीड़ित महिला के मुताबिक आरोपी चिकित्सक द्वारा उसके साथ अपने अन्य दोस्तों से भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिलवाया। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस उसकी नहीं सुन रही है। पीड़ित हिंदू महिला के मुताबिक चिकित्सक ने उसका बहुत टॉर्चर किया है और रात को उसको कभी भी घर से बाहर निकाल देता था। इतना ही नहीं आरोपी चिकित्सक की पहली पत्नी फौजिया भी कैमरे के सामने आई जो मुस्लिम महिला है उसने भी आरोपी चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अब तक वह पांच शादी कर चुका है। महिलाओं की इज्जत से खेलने उसका शौक है। पैसा और पावर के चलते पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाती। आरोपी मुस्लिम चिकित्सक इससे पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है। लेकिन पैसे के प्रभाव से वह बाहर आ जाता है। दोनों महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी के खिलाफ संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की गुहार लगाई है।

बाइट- फौजिया, चिकित्सक की दूसरी पत्नी।

बाइट- पीड़ित हिंदू महिला अनिमा मंडल

बइट- विकास त्यागी, नेता बजरंग दल

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *