नैनीताल में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हल्द्वानी से पुटपुड़ी जा रही मैक्स गाड़ी ओखलकांडा के पतलोट मोटर मार्ग से दो किमी पहले खनस्यू झड़गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए।
6 लोगों की दर्दनाक मौत
स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलती ही पुलिस, स्थनीय प्रशासन, बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. इस हादसे में ड्राइवर समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि चार घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानीअस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर जताया शोक
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के खनस्यू झड़गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। गहरी खाई में मैक्स गाड़ी गिर गई है। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना में राज्य सीएम पुष्कर धामी ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्माओं शांति और घायलों के जल्द ही स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं.
https://x.com/pushkardhami/status/1798419998832009310?t=xH2qGZMrEVZGjF9D-nDhBA&s=19
" "" "" "" "" "