सावधान, ठगी का नया तरीका,समाज और धर्मशाला निर्माण के रुप में भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर करते हैं ठगी का प्रयास
आमजन से अपील-अंजान लोगो के बहकावे में न आए -डा प्रदीप त्यागी
हरिद्वार:रुड़की शहर में आजकल कुछ लोगो का ऐसा ग्रुप घूम रहा है जो धर्मशाला के नाम पर घर घर जाकर चंदे के रुप में ठगी करने की कोशिश करते है। ये लोग घरों के बाहर लगी नेम प्लेट से गृहस्वामी का नाम पता कर लेते हैं। फिर आसपास के किसी व्यक्ति से उस गृहस्वामी के गांव का नाम और अन्य पारिवारिक जानकारी जुटाकर पूरे आत्मविश्वास से उसके घर जाते है। गृहस्वामी से ऐसे बाते करते हैं कि उसे लगता हैं कि वे उसके अपने समाज के ही व्यक्ति है। फिर ये उससे शाकुंभरी देवी के पास धर्मशाला निर्माण के लिए चंदा मांगते हैं जो शुरू में 51000 हजार मांगते हैं और बाद में 500 रुपए तक आ जाते हैं। आपको विश्वास दिलाने के लिए आपके एक दो परिचित या पड़ोसी के नाम भी बताते हैं कि उन्होने भी हमारी चंदे के रूप में बडी सहायता की है। इन लोगो के साथ दो बुजर्ग भी है ताकि लोग इन पर विश्वास कर सके।
पिछले सप्ताह इन्होंने डिफेन्स कालोनी में कुछ लोगो को शिकार बनाया तो दो दिन पूर्व सुबह सुबह 6बजे भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप त्यागी के आवास पर पहुंच गए और उनके गांव व पूरे परिवार की सटीक जानकारी देकर वार्ता करने लगे और शाकुंभरी में धर्मशाला निर्माण के लिए सहयोग राशि मांगने लगे। जब प्रदीप त्यागी ने उनसे उनके ही गांव निवासी अपने रिश्तेदारों व अन्य परिचितों के बारे में सवाल जवाब किए तो बगले झांकने लगे और उनके सख्त लहजा अपनाते हुए पुलिस को सूचना देने की बात की तो ये लोग भाग गए। इसके बाद सुभाषनगर में आर्मी से सेवानिवृत सुबेदार मेजर राकेश त्यागी, एयरफोर्स से सेवानिवृत अधिकारी योगेश त्यागी, मंगेश त्यागी, प्रीति त्यागी, मधु त्यागी, योगेंद्र त्यागी आदि कई लोगो से ठगी का प्रयास किया लेकिन इन सबकी सजगता से ये लोग भी ठगी का शिकार होने से बच गए जबकि पनियाला रोड गंगोत्रीकुंज निवासी प्रिंस त्यागी, अरविंद त्यागी, अवनीश खाईखेड़ी, कपिल त्यागी, मुनेश त्यागी, विरेंद्र त्यागी आदि अनेक लोग समाज के नाम पर इनके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गए। ये लोग मोहल्ले के कुछ प्रबुद्ध व समाज के जिम्मेदार लोगो के नाम लेकर आमजन को विश्वास में ले लेते है ओर फिर समाज के नाम पर भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर ठगी कर रहे हैं।
त्यागी समाज रुड़की के उपाध्यक्ष व भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रदीप त्यागी ने समाज के नाम पर भावनात्मक रूप से ठगी कर रहे ऐसे अंजान लोगो से सावधान रहने और तुरन्त पुलिस को सूचित करने की अपील आमजन से की है।
" "" "" "" "" "