मिल ने 11 मार्च तक खरीदे गए गन्ना भुगतान भुगतान 24 करोड रुपए किसानों के खाते में भेजा

प्रशांत त्यागी, देवबंद।

देवबंद की त्रिवेणी शुगर मिल ने सहारनपुर मंडल में किसानों को मात्र 7 दिन के अंतराल में ही गन्ना भुगतान करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। मिल द्वारा सोमवार को भी खरीदे गए गन्ने का 24 करोड का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया है।
सोमवार को त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट है पुष्कर मिश्रा ने बताया मिल द्वारा किसानों को एक सप्ताह के अंतराल में ही खरीदे गए गन्ने का भुगतान किया जा रहा है। सहारनपुर मंडल में त्रिवेणी शुगर मिल ऐसी पहले मिल है जो किसानों को 7 दिन के अंतराल में ही गन्ने का भुगतान कर रही है। उन्होंने कहा जिन किसानों के पास पर्ची से अधिक गन्ना है, वह तत्काल अपने क्षेत्र के गन्ना सुपरवाइजर से संपर्क करें। उन्होंने किसानों से आवाहन किया कि वह अगले सत्र के लिए पेडी प्रबंधन के माध्यम से गाने की बुवाई करें। उन्नत प्रजाति कोसा 150 23 व कोसा 0118 कि ही बुवाई करें। क्योंकि कोसा 0238 गन्ना प्रजाति लाल सड़न रोग से ग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि अक्षय क्षेत्र के किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या आने नहीं दी जाएगी। मिल का उद्देश्य है कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत कर उनकी ज्यादातर समस्याओं को दूर करना, गौरतलब हो कि त्रिवेणी शुगर मिल द्वारा विगत वर्षों से किसानों को समय से ही करना भुगतान किया जा रहा है। परिणाम स्वरुप क्षेत्र के किसानों की आर्थिक गति तेज हुई है। मिल द्वारा लगातार किए जा रहे गन्ना भुगतान से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *