ग्रेटर नोएडा : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ग्राम मिल्क लच्छी का दौरा किया । लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। गोपाल कृष्ण ने कहा कि गुर्जर समाज का गौतमबुद्ध नगर के विकास में अहम योगदान है। मिल्क लच्छी ऐसा गाँव है जहां ज़्यादातर आबादी शिक्षित है। ऐसे में यहाँ के लोगों को सभी सुविधाएँ दिलाना हमारा कर्तव्य है।
गाँव में पहुँचे गोपाल कृष्ण अग्रवाल से मिलने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुँचे। उन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाँव से जुड़ी समस्याओं के बारे में बात की। इस दौरान गोपाल कृष्ण ने सभी समस्याओं के समाधान का वादा किया। साथ जी जल्द ही ग्रेटर नोएडा में मेट्रो आने पर भी ख़ुशी जताई। साथ ही कहा कि प्रजातंत्र में विकसित भारत का पीएम का संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब हर क्षेत्र में विकास हो। साथ ही जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही भी तय हो। उन्होंने जल्द ही भारत को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की बात कही। इस दौरान रोहताश, डॉ रवींद्र ,डॉ सुरेश नागर, जिलेराम, पम्मू अशोक, राजू सरपंच आदि मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "