मुजफ्फरनगर: त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज ने मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव के संदर्भ में अपने प्रतिनिधि के रूप में सुनील त्यागी (सोहंजनी) को निर्दलीय प्रत्याशी चुना है।
त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने प्रेसवार्ता कर इस विषय कि जानकारी दी है । बता दे कि सुनील त्यागी त्यागी भूमिहार समाज समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, और इस निर्णय को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा है कि जनहित और समाज की सर्वसम्मति से इस निर्णय को लिया गया है मांगेराम त्यागी ने कहा, “सभी राजनीतिक दलों द्वारा त्यागी समाज की हो रही अनदेखी को देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि समाज अपने प्रतिनिधि के रूप में सुनील त्यागी को देखना चाहता है । भाजपा सहित सभी दलों ने त्यागी समाज का अपमान किया है जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
त्यागी समाज के कैडर को गणतंत्र की रक्षा के लिए पहचाना जाता है, और उनकी बड़ी समर्थकता के साथ, सर्वसम्मति से सुनील त्यागी को मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है।
हम मुजफ्फरनगर लोकसभा की देवतुल्य जनता से सुनील त्यागी को अमूल्य समर्थन करने के लिए अपील करते हैं, ताकि हमारे संविधानिक अधिकारों और हितों की रक्षा हो सके।।
" "" "" "" "" "