प्रशांत त्यागी, देवबंद।
सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे स्थित टोल प्लाजा की 10 किमी. की परिधि में स्थित क्षेत्र के लोगों को टोल टैक्स में छूट दिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कई संगठनों के लोगों ने रविवार को धरना प्रदर्शन किया। मांगें पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन छेडऩे की चेतावनी दी गई।
एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह व सुधीर भारद्वाज ने कहा कि टोल प्लाजा पर सबसे ज्यादा टोल टैक्स वसूला जा रहा है। टोल प्लाजा पर देवबंद समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों को टैक्स में कोई राहत नहीं दी जा रही है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 10 किमी दायरे में रहने वाले लोगों को टोल टैक्स में छूट देने के साथ ही टोल पर फास्ट टेग की व्यवस्था किए जाने, हादसों को रोकने के लिए संकरे और टेढ़े मेढ़े सर्विस रोड को सीधा किए जाने और फ्लाईओवर के ऊपर व नीचे की तरफ लाइट और रिफ्लेक्टर लगाए जाने की मांग की। इसके अलावा नगर को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए जगह जगह फैले अतिक्रमण को हटवाए जाने, मेला मैदान में फैली गंदगी व मेला गेट के सामने बने अवैध टैक्सी स्टैंड को हटवाने तथा बाजार में ई-रिक्शाओं का प्रवेश बंद कर इनका रूट डायवर्ट किए जाने की मांग की गई। अश्वनी गर्ग, मा. मुमताज, आदेश शर्मा, हार्दिक अग्रवाल, असद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "