अहंकार व अपमान करने वालो को सबक सिखएगी जनता-, विधायक पंकज मलिक
मुजफ्फरनगर
समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी व सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक के समर्थन में विधानसभाओं में सभाओ के अंतर्गत बुढाना पीडब्लूडी गेस्ट हाउस परिसर में आयोजित सभा की अध्यक्षता किशन सिंह व संचालन सपा विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान व जिला महासचिव गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।
बुढाना विधानसभा क्षेत्र के सपा कांग्रेस सहित गठबंधन के कार्यकर्ताओ पदाधिकारियो व क्षेत्रीय प्रधान पूर्व प्रधान बीडीसी व जिम्मेदार लोगो को सम्बोधित करते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भाजपा सरकार व उसके नेताओं द्वारा डराने धमकाने वालो को इस लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने का मौका उनके हाथ मे है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव कमेरे व लुटेरों की बीच है जनता कमेरों का चुनाव करने को उनके साथ है। हरेन्द्र मलिक ने स्पष्ट किया कि चुनाव में चरण सिंह वादी व उनके विचारों को नुकसान पहुंचाने वालों की भी पोल खुल जाएगी।
हरेन्द्र मलिक ने सभी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगो से आह्वान किया कि जो लोग चुनाव में ताकत धनबल से धांधली की बात कर रहे हैं उनको स्पष्ट करता हु की जनबल के जरिये धनबल व धांधली को सहन नहीं किया जाएगा। बेईमानी मतदान से लेकर मतगणना तक भी जनबल की भावना से रोकी जाएगी।
सपा विधायक पंकज मलिक व सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि अपमान व अहंकार करने वालो को इस लोकसभा चुनाव में हर अपमान का जवाब मिलना तय है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ से अपनी वोट सुरक्षित करने प्रत्येक बूथ क्षेत्रो पर मजबूत टीम के जरिये चुनाव तैयारियों को पूरी करने का आह्वान किया।
सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा व पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मुफ़्ती जुल्फिकार सपा नेता अब्दुल्ला राणा ने अपने सम्बोधन में किसान मजदूर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने व महंगाई से जनता को उत्पीड़ित करने वाली भाजपा सरकार को बदलने का आह्वान किया।
सभा को मुख्यरूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुफरान काजमी, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, डॉ ओमपाल सैनी, सपा नेता ठाकुर सुखपाल सिंह साजिद हसन तहसीन मंसूरी चौधरी ओमपाल सिंह नवाब इम्तियाज कुरैशी धनवीर कश्यप सुरेश पाल लोकेश कश्यप, धर्मेन्द्र पँवार, अनिल डबास, तनवीर अंसारी,रमेश शर्मा,शोएब राणा, चौधरी श्री कांत, टोनी प्रजापति, चौधरी राज सिंह,इकबाल कुरैशी, प्रदीप डबास,शहजाद राणा,इमलाक प्रधान द्वारा सम्बोधित किया गया।