ग्राम तुगलकपुर, विकासखंड पुरकाजी में बन रही काऊ सेंचुरी का निरीक्षण अपर आयुक्त बरेली मंडल श्री अरुण कुमार द्वारा किया गया
मुजफ्फरनगर।शासन के निर्देशानुसार आज जनपद मुज़फ्फरनगर हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी अरुण कुमार(आई0ए0एस0,)अपर आयुक्त बरेली द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में निराश्रित गोवंश के संरक्षण की दिशा में मिल का पत्थर साबित होने वाली, ग्राम तुगलकपुर, विकासखंड पुरकाजी में बन रही काऊ सेंचुरी के निरीक्षण ⁄ भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेंचुरी के निर्माण के प्रभारी इंजीनियर चरण सिंह द्वारा सेंचुरी के निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।।
इसी क्रम में महोदय द्वारा निर्माण कार्याे में गुणवत्ता लाने व ससमय कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजीव त्यागी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।।
" "" "" "" "" "