अनुज त्यागी
मुज़फ्फरनगर।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर युवा सम्मेलन श्री छोटू राम डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ प्रांत मंत्री क्षमा शर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री डा० संजीव बालियान , जिला संयोजक नेहा शर्मा, प्रधानाचार्य नरेश मलिक व प्रांत एग्रीविजन संयोजक अर्जुन मलिक ने किया। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने छात्रों को अभाविप के 75 वर्ष के संघर्ष के बारे में बताया और सभी छात्रों को अवगत कराया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो राष्ट्र के लिए समर्पित है और सदैव राष्ट्र हित के लिए कार्य करता हुआ छात्रों की आवाज को उठाता है। उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद जी ने जिस तरह भारत की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को पूरी दुनिया से परिचय कराया और युवाओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया वह अतुलनीय है। प्रांत मंत्री कु० क्षमा शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा प्रधानाचार्य डा० नरेश मलिक जी ने युवा शक्ति में जोश बढ़ाया और बताया कि अगर युवा शक्ति एकत्र होकर कुछ कार्य को करना चाहे वे अवश्य ही उसको पा लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री सिद्धार्थ स्वामी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियांशी गर्ग, विजय कुमार ढाका, शिवांग गुप्ता, हर्षित मलिक ,अभिषेक कुमार ,अतुल भाटी ,कपिल बालियान ,कार्तिक सहरावत आदि उपस्थित रहे।
" "" "" "" "" "