मुज़फ्फरनगर- योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुजफ्फरनगर जिला पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है की 22 जनवरी को पूरे प्रदेश के साथ पूरे मुजफ्फरनगर जिले में मीट अण्डे शराब की दुकान बंद रहनी चाहिए क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या धाम में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने के लिए जा रहा है संसार के सभी सनातनियों के लिए ये अन्तर्राष्ट्रीय महापर्व है इसलिए सनातनियों की भावना को समझते हुए 22 जनवरी को कोई जीव हत्या का पाप नहीं हो इसलिए सभी मीठ अण्डे शराब की दुकान बंद रहनी चाहिए और सभी सनातनियों से भी आह्वान है इस आवाज को मजबूती से उठाये उस दिन कोई भी मीठ अण्डे की दुकान नहीं खुले इसलिए सभी इस आन्दोलन का हिस्सा बने और प्रत्येक सनातनी 22 जनवरी को अपने आसपास के मन्दिर में जाकर ये महापर्व अवश्य मनाये।।
बाईट- यशवीर जी महाराज
" "" "" "" "" "