डबल मर्डर से सनसनी
इटावा में पति पत्नी की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या,हत्या से इलाके में फैली सनसनी,घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व फोरेंसिंक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी,वहीं ग्रमीणो की लगी भीड़
वी.ओ.:-इटावा जनपद के थाना इकदिल इलाके के नगला पूठ गांव में पति आशाराम पत्नी बेबी की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या से इलाके में फैली सनसनी,घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रमीणो कि भीड़ जुट गई वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम एसएसपी एसपी सिटी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा घटना की जांच के लिए डॉग स्कॉयड व फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया पुलिस हत्या का शक म्रतक के बहु व बेटे पर जा रहा है हालांकि इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है
वहीं इस मामले में मौके पर पहुंचे एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने दी जानकारी घटना की जानकारी मिलने के बाद हम सभी लोग मौके पर पहुंचे है सर पर फावड़े से चोट पहुंचाई गई है फावड़े को बरामद कर लिया गया है घर पर कुल 6 लोग मौजूद थे जिसमें से 4 लोग घर से लापता है गांव वालों ने बताया कि यह लोग दिल्ली में काम करते है 10 से 12 दिन पहले ही गांव लौटे है इससे पहले भी 25 दिन पहले दिल्ली से आये है और खेत बेचने का मामला चल रहा था दो पत्नी के बच्चे थे पहले पत्नी के बच्चे थे वो दिल्ली में रहते थे चारो लोग मौके पर नही है प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि इनकी बहु और बेटों ने मिलकर हत्या की है इस मामले में जो तहरीर मिलेगी और पोस्टमार्टम एव जांच में सामने आएगा उस आधार पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बाइट:-संजय कुमार वर्मा (एसएसपी इटावा)
रिपोर्ट:-सौरभ द्विवेदी
" "" "" "" "" "