कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा

डीजे के साथ विहिप ने निकाली शोभा यात्रा, 22 जनवरी को दीप जलाने की अपील 

कौशाम्बी। नगर पंचायत अजुहा में शुक्रवार को विहिप ने डीजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान 22 जनवरी को घर घर दीप जलाने व सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की गई।

अजुहा नगर पंचायत में शुक्रवार को विहिप के जिला अध्यक्ष अजय पांडेय व जिला मंत्री नीलमणि की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम नगर अध्यक्ष शिवानंद केसरवानी की अगुवाई में रथ पर कलश रखकर पंडित शिवराम मिश्र द्वारा पूजा कराया गया। इसके बाद डीजे की धुन पर जय श्री राम का जयघोष करते हुए सैकड़ों लोग भगवा झंडा लहराते हुए कलश रथ यात्रा अजुहा कस्बे के सब्जी मंडी से सुनई मंडी, जीटी रोड नवीन गल्ला मंडी, भोला चौराहा, लाई मंडी, शायरी माता चौराहा होते हुए सब्जी मंडी में समापन हुआ। इस मौके पर वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय पांडे ने कहा कि करीब पांच सौ साल बाद 22 जनवरी को श्री राम लला की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होगी। परम् सौभाग्य की बात है कि यह अवसर हमें देखने को मिल रहा है। इसी लिए सभी लोग इस दिन को एक उत्सव के रूप में मनाएं। जिला मंत्री नीलमणि ने कहा कि घरों के आसपास की मंदिरों में सजावट करें।दिन में भजन कीर्तन के साथ सुंदर कांड, श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। शाम को घर पर मिट्टी के दिया ज़लाएं। भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण करें। इस मौके पर बजरंगदल के संयोजक विवेक जायसवाल, बृजेंद्र अग्रहरि ,रूपेंद्र विश्वकर्मा, कवि अग्रहरि, मोहन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *