कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
भाजपा सेक्टर अध्यक्ष के घर में हुई लाखों की चोरी, जॉच में जुटी पुलिस

कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी के थाना कौशाम्बी अंतर्गत मुस्तफाबाद में गुरुवार की रात को अनिल अग्रहरि जो भाजपा से सेक्टर अध्यक्ष है उनके पिता पुत्ती लाल अग्रहरि ने थाना कौशाम्बी में शिकायती पत्र दे कर सूचित किया की बीती रात घर में सेंध लगाकर कर दो तोला के जंजीर, सोने की तीन मोहर, 1 नग कान का झुमका,सोने की करधनी,और तीन पाव चांदी 3 नग पायल, सहित सोने चांदी के आभूषण,लगभग 50 किलो पीतल के बर्तन सहित सारा सामान चोर उठा ले गए सूचना पर पहुंची कौशाम्बी पुलिस ने शिकायती पत्र पर जांच में जुटी। फोरेंसिक टीम के इंतजार में पीड़ित का परिवार।


