मुज़फ्फरनगर।आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर कमेटी की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से ट्रैफिक पुलिस की मनमानी , व्यापारियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं नव वर्ष की बधाई देना मुख्य विषय रहा,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामेश्वर त्यागी ने सभी व्यापारी बन्धुओ को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवम दैनिक दिनचर्या से स्वास्थ्य को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर मार्गदर्शन किया।
नगर उपाध्यक्ष विपिन मित्तल व नगर मंत्री अभिषेक अग्रवाल ने ट्रैफिक पुलिस नगर के अनेक स्थानों पर मनमाने ढंग से आनावश्यक चालान व प्रताड़ित करती है इस पर खेद व्यक्त किया साथ ही तय किया अगली मीटिंग में इस पर निर्णय लिया जाएगा,
बैठक के अंत मे नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर बधाई दी ।
बैठक में जिला महामंत्री प्रमोद त्यागी,अंशुमान अग्रवाल,जय पाल शर्मा ,नीरज बंसल,पुनीत सिंघल,कामेश्वर त्यागी,विपिन मित्तल एडवोकेट,नितिन जैन,अभिषेक अग्रवाल,अशोल नागपाल,संजय अग्रवाल,राहुल बंसल,अमित रॉय जैन,अमजद सैफी,उज्जवल,अविरल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।।
" "" "" "" "" "