भकन्दा से लेकर कैनैली तक निकली पदयात्रा नारेबाजी कर उठे आवाज

अमित सिंह

कौशाम्बी: गड्ढे तब्दील भकन्दा कैनैली मार्ग बदहाली से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा!

भकन्दा से लेकर कैनैली तक पद यात्रा निकली गई इस दौरान जमकर नारेबाजी की इसके बाद कैनैली के मेला मैदान पर दरी बिछाकर अनशन पर बैठ गए!

ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठी जिला पंचायत सदस्य साधना सिंह और शीला द्विवेदी ने कहा कि यमुना घाट से निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों व ट्रैक्टर के वजह से 9 किलोमीटर भकन्दा कैनैली मार्ग ध्वस्त हो गया पूरी सड़क दलदल से तब्दील हो गई है!

समाजसेवी विनय पटेल ने बताया
की इस क्षेत्र में 18 गांव आते हैं भकन्दा धर्मपुर आदि, गांवों की
90हजार आबादी का चलना दूभर हो गया!

डेढ़ साल पहले 8.26 करोड़ इसके निर्माण की योजना बनी थी
लेकिन अब तक नहीं बनवाई गई रोड, इस दौरान कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दी गई लेकिन किसी ने नहीं सुनी,

भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष नमो मिश्रा पहुंचकर ग्रामीणों का समर्थन देने की बात कही, सतीश सिंह, संतोष सिंह ,विनय, गुड्डू, इकराम अहमद, पूर्व सांसद शैलेंद्र आदि शामिल रहे!

(अमित सिंह राजसत्ता पोस्ट)

 

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *