कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
सांसद विनोद कुमार सोनकर ने हॉटकुक्ड मील किया शुभारम्भ
कौशाम्बी । सांसद विनोद कुमार सोनकर ने आज ऑगनबाडी केन्द्र, महगॉव में फीता काटकर हॉटकुक्ड मील का शुभारम्भ किया तथा बच्चों को भोजन भी परोसा।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
" "" "" "" "" "