कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
सांसद ने किया 33 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास
केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित- सांसद
कौशाम्बी । प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में हॉटकुक्ड मील का शुभारम्भ एवं रू0-403 करोड़ धनराशि की लागत की 3401 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया। इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना।
सांसद विनोद कुमार सोनकर द्वारा कुल 33 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया गया, जिसमें ऑगनबाड़ी केन्द्र समसपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र बलिहावॉ देह, ऑगनबाड़ी केन्द्र अमनीलौकीपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र जलालपुर बोरियों, ऑगनबाड़ी केन्द्र नसीरपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र मोहिनुउद्दीनपुर गौस ऑगनबाड़ी केन्द्र बरैसा, ऑगनबाड़ी केन्द्र रानीपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र नेवारी, ऑगनबाड़ी केन्द्र पारा हसनपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र शिवरा, ऑगनबाड़ी केन्द्र कोशमखिराज, ऑगनबाड़ी केन्द्र इटैलीपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र बद्री केदार, ऑगनबाड़ी केन्द्र पति का पुरा, ऑगनबाड़ी केन्द्र बम्बूपुर-(1, 2 व 3), ऑगनबाड़ी केन्द्र कुन्ड्रावी-(1 एवं 2), ऑगनबाड़ी केन्द्र टेंगाई-(1, 2 व 3), ऑगनबाड़ी केन्द्र रमसहायपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र सौरई खुर्द, ऑगनबाड़ी केन्द्र शमसाबाद, ऑगनबाड़ी केन्द्र चकिया, ऑगनबाड़ी केन्द्र गिरधरपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र पेरई, ऑगनबाड़ी केन्द्र हिसामपुर माढ़ो, ऑगनबाड़ी केन्द्र अम्बाई बुजुर्ग, ऑगनबाड़ी केन्द्र बैरमपुर तथा ऑगनबाड़ी केन्द्र रामपुर बढनावा सम्मिलित हैं।
सांसद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3401 ऑगनबाड़ी केन्द्र का शिलान्यास किया है। सरकार का प्रयास है कि शत-प्रतिशत ऑगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण हो, सरकार इस कार्य के लिए सजग है। उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी में बड़ी संख्या में ऑगनबाड़ी कार्यकत्री के पद रिक्त हैं, दिसम्बर माह में ऑगनबाड़ी की नई भर्ती आयेंगी, इससे समाज के कई लोगों को रोजगार मिलेंगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी जी सरकार एवं प्रदेश की योगी जी की सरकार संवेदनशील सरकार है, जो बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रहीं है। सरकार द्वारा कोविड काल से 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा हैं। देश में अब तक 11 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुकें हैं आदि विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विगत 09 वर्ष में जनपद में विकास के दृष्टिगत अनेक कार्य-मेडिकल कॉलेज का निर्माण, पर्याप्त विद्युत आपूर्ति, बस डिपो मंझनपुर का निर्माण, रामवनगमन मार्ग का निर्माण, एयरपोर्ट प्रयागराज से उत्खनन स्थल तक फोरलैन सड़क का निर्माण आदि विकास के कार्य किया गये है/कियें जा रहें है। जनपद के एक-एक गॉव एवं एक-एक मजरों का विद्युतीकरण हुआ है तथा वर्ष 2024 में हर-घर नल से जल पहुॅचाने का कार्य हो जायेंगा। केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
" "" "" "" "" "