जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘‘जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति’’ की हुयी बैठक

प्रशांत त्यागी, सहारनपुर। संवाददाता

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में गठित ‘‘जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति’’ की कलक्ट्रेट सभागार मंे बैठक आहूत की गयी। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा एम0एस0एम0ई0 नीति-2022, उ0प्र0 निर्यात नीति-2022 से 2025, निर्यात से संबंधित योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया। तत्पश्चात जनपद में निर्यात से संबंधित क्षेत्र जैसे- काष्ठ कला, हौजरी उद्योग, फीड सप्लीमेंट, कृषि से संबंधित उत्पादों के विषय में सभी एसोसीयशन व निर्यातकों से इन क्षेत्रों में निर्यात को बढाने के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। आईआईए एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना द्वारा टैक्सटाईल पार्क की स्थापना के संबंध में सुझाव दिया गया। इसके साथ ही साथ आम, सब्जियों को यू0के0 में निर्यात करने के संदर्भ टैनग्रेन संस्था के पदाधिकारी द्वारा विचार व्यक्त किये गये तथा इनके द्वारा लोगों को इस संदर्भ में जागरूक करने का भी आश्वासन दिया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, एलडीएम पीएनबी, डीडीएम नाबार्ड, प्रतिनिधि (डी0जी0एफ0टी0, पानीपत), अध्यक्ष आई0आई0ए0 श्री प्रमोद सडाना, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती श्री अनुपम गुप्ता इत्यादि सहित अन्य उद्योगबन्धु उपस्थित रहे।
—————————————

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *