विजित त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

बरला में हुई त्यागी समाज की विशाल महापंचायत, समाज को तोड़ने वालो को दी चेतावनी

 

गांव बरला में त्यागी भूमिहार समाज की महापंचयत में उमड़ा त्यागी समाज का जन सैलाब।

मुजफ्फरनगर

छपार।थाना क्षेत्र के गांव बरला में हाईवे किनारे पर शनिवार शाम को त्यागी समाज की विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें गांव खाईखेडी, कुतुबपुर, फलौदा, भैसानी, बरला, छपार, महरायपुर, खुड्डा, रोहाना, रेई, घुमावटी आदि गांवों के हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया।

आपको बता दे नोएडा के हाई प्रोफाइल श्रीकांत त्यागी प्रकरण में परिवार को त्यागी समाज के समर्थन के बाद श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी ने न्यायालय में त्यागी समाज के मुजफ्फरनगर के गांव खाईखेड़ी गांव निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति विनय त्यागी के खिलाफ एक सुरक्षा संबधी प्रार्थना पत्र दिया था , जिसमे उन्होंने श्रीकांत त्यागी को विनय त्यागी से जान का खतरा बता अपने पति की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।
त्यागी समाज की आज की महा पंचायत उसी मुद्दे पर आयोजित की गई , समाज के व्यक्तियों का कहना है ये प्रार्थना पत्र पूर्ण रूप से फर्जी व अपनी पुरानी रंजिश के लिए इस्तेमाल किया गया है , इस प्रार्थना पत्र के पीछे समाज के लोगो ने आंदोलन के सिरमौर बने कुछ लोगो पर भी आरोप लगाया ।


त्यागी समाज का कहना है हम अपने पूर्व प्रमुख विनय त्यागी के साथ है और उसे किसी प्रकार से फर्जी मामले में फंसाने वाले लोगो को चेताना चाहते है की समाज को दो फाड़ करने का प्रयास ना करे ।

महापंचायत में किसान नेता मांगेराम त्यागी स्याना ने कहा कि नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण में जो एकता दिखाई है उसके लिए वह हमेशा समाज के ऋणी रहेगें। कहा कि त्यागी समाज की एकता तो तोडऩे के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है। उन्होंने ही इस आंदोलन की शुरुआत हापुड़ से विशाल जलूस निकालकर की थी, सरकार का पुतला फूंका, मंसूरपुर थाने में भी धरना दिया, नोएडा कमीश्नर को ज्ञापन दिया। परंतु इसके बाद कुछ लोगों ने मांगेराम त्यागी कुतुबपुर व उन्हें ही आपस में लडाने का प्रयास किया परंतु उन्होंने अपने पैर पीछे खींच लिए। विपक्षियों को कामयाबी न मिलने पर अब श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के द्वारा न्यायालय में विनय त्यागी के विरुद्ध झूठी शिकायत कराकर आंदोलन को मोडने का काम किया है। परंतु समाज आपस में नही लडेगा। समाज की मांग पर वह फिर लडाई लड रहे है। कहा कि दो दिनों में अनु त्यागी से मिलकर विनय त्यागी खाईखेडी के विरुद्ध दी गई शिकायत वापस लेने की बात की जायेगी। अन्यथा अनु को भी झूठ का पश्चाताप करना पडेगा। त्यागी समाज के द्वारा मेरठ में महापंचायत की जायेगी।

प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विनय त्यागी को झूठे मुकदमे में फसाने का प्रयास किया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे।

मुजफ्फरनगर का एक बडा नेता त्यागी समाज की एकता को तोडना चाहता है।

पुरकाजी की पूर्व ब्लॉक प्रमुख व विनय त्यागी की पत्नी निशी त्यागी ने कहा कि श्रीकांत त्यागी ने उनके पति विनय त्यागी के विरुद्ध तीन झूठे मुकदमे दर्ज कराए है। जबकि विनय त्यागी व श्रीकांत के बीच कोई लडाई नही है। यह मेरे पति की हत्या कराने की साजिश है। परंतु समाज ऐसा नही होने देगा।

इस दौरान मुख्य रुप से त्यागी ब्रहम ऋषि समाज के अध्यक्ष सुनील त्यागी, महावीर सिंह, रिटायर्ड सीओ सुनील त्यागी, केडी त्यागी, त्यागी सभा के अध्यक्ष हरिओम त्यागी, संजीव भारद्वाज रोहाना, हरिओम त्यागी खाईखेडी, सतीश भारद्वाज, विपिन त्यागी, अमित त्यागी टिंकू, संजीव त्यागी, चंद्रपाल त्यागी, ब्रजभूषण त्यागी, उमेश मलीरा, सन्नी भैसानी, सुनील प्रधान सोहजनी तंगान, प्रदीप त्यागी आदि हजारों की संख्या में त्यागी भूमिहार समाज के लोग मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *