उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग {UKSSSC} ने सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 1 के पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि आयोग द्वारा सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 के 34 पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती के लिए  लिखित परीक्षा 25 नंवबर को कराई जाएगी। आयोग ने जिसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। , जिसमें परीक्षा केन्द्र, परीक्षा का समय तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

बता दें कि पहले ये परीक्षा 26 नंवबर को होनी थी लेकिन अब ये परीक्षा 25 नंवबर को कराई जाएगी।  प्रस्तावित तिथि में अपरिहार्य कारणों से परीक्षा कार्यक्रम में संशोधित किया गया था।  इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 7 पर भुगतान किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का वेतन लगभग 44900 रुपये से 142400 रुपये के बीच होगा।

UKSSSC AAO एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

कैंडिडेट्स सबसे पहले UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट – sssc.uk.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए लिंक – ‘पदनाम-सहायक कृषि अधिकारी वर्ग -1 के प्रवेश पत्र पर क्लिक करें’ को क्लिक करें.
क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर/ रजिस्ट्रेशन संख्या और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज कर लॉग इन करें.
लॉग इन करते ही UKSSSC सहायक कृषि अधिकारी एडमिट कार्ड दिखाई पड़ जाएगा।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *