अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
नोएडा –
नोएडा प्राधिकरण ने ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी वासियों के खिलाफ कराया मुकद्दमा दर्ज,
सोसाइटी का मैन गेट बंद करने, सरकारी काम मे बाधा डालने को लेकर कराया मामला दर्ज,
25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ कराया मुकद्दमा पंजीकृत,
शुक्रवार को सोसाईटीवासियो द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद धारा 147, 341, 353 के तहत पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज,
पुलिस मामले की कार्यवाही में जुटी,
नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा दी शिकायत के आधार पर ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी वासियों के खिलाफ कार्यवाही में जुटा।
" "" "" "" "" "