नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण में प्रसिद्ध हुई ओमेक्स सोसाइटी में आज फिर चला बाबा का बुलडोजर, सोसाइटी वालों के अवैध कब्जे को हटाए जाने की सूचना , वही सोसाइटी वाले अवैध कब्जे को ना तोड़े जाने के लिए हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे है, बता दें पूर्व में जब यही अवैध कब्जा श्रीकांत त्यागी के आवास के बाहर से तोड़ा गया था तो इन्हीं लोगों ने वहां पर मिठाइयां बांटी थी, सोसायटी की ओर से लोगों को 48 घंटे का अल्टीमेटम इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए दिया गया था जिसकी सीमा आज समाप्त हो गई।
2 दिन पूर्व त्यागी समाज के नेता मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में ओमेक्स सोसाइटी के बाहर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था, त्यागी समाज के लोगों का कहना था जो अवैध निर्माण बताकर श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर से तोड़ा गया है यह पूरी सोसाइटी के लोगों ने अपने आवास के बाहर बना रखा है फिर सब का टूटना चाहिए और जो पेड़ श्रीकांत त्यागी के आवास के बाहर से तोड़े गए थे उनको दोबारा लगाया जाए, जिस पर समझौता होते हुए सोसाइटी ने श्रीकांत के आवास के बाहर 2 दिन पूर्व ही पेड लगवा दिए थे और बाकी लोगों को अवैध कब्जा हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया।
" "" "" "" "" "