मुज़फ़्फ़रनगर
सिसौली। किसान मसीहा दिवंगत चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का 87 वा जन्मदिन 6अक्टूबरको किसान जागृति दिवस इस बार किसान मजदूर अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम किसान मुख्यालय सिसौली में होगा, जिसमें हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चौधरी देवीलाल पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे। किसान भवन सिसौली में आयोजित कार्यक्रम में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी एवं आप सांसद संजय सिंह के सिसौली पहुंचने की पुष्टि हो गई है। वही सिसौली में देश के अन्य कई बड़े और चर्चित नेताओं के पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सिसौली मुख्यालय में इस बार मेरठ और सहारनपुर कमिश्नरी के किसान और पदाधिकारी किसान जागृति दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । देश व प्रदेश के भाकियू कार्यकर्ता एवं किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के विचारों से ओतप्रोत विचारक अपनी कमिश्नरी ,जनपद ,तहसील ब्लाक, ग्राम सभाओं में किसान मसीहा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने बताया कि
किसान मुख्यालय सिसौली में सुबह 8:00 बजे हवन (यज्ञ )होगा ,उसके बाद किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को उनके 87 वे जन्मदिन पर *किसान मजदूर अधिकार दिवस* विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *