कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
थाना कोखराज अन्तर्गत हुई लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण, लूट के जेवरात व रूपये की शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 18/10/2023 को थाना कोखराज अन्तर्गत मीरापुर शहजादपुर मार्ग पर सुनार अनिल कुमार सोनी पुत्र गंगा प्रसाद सोनी निवासी शहजादपुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी के साथ मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ओवरटेक कर सोने, चाँदी के आभूषण व 12 हजार रूपये बैग में रखे थे लूट लिया गया था। उक्त घटना का संज्ञान लेते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी महोदय द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना की गम्भीरता को देखते हुए टीमों का गठन कर शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । घटना के सम्बन्ध में थाना कोखराज पर मु0अ0सं0 481/23 धारा 392 भादवि विरूद्ध 3 नफर अज्ञात मो0सा0 सवार पंजीकृत किया गया था।
अनावरण के क्रम में साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आये अभियुको के बारे में आज दिनांक 20/10/2023 को भोर में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की लूट में शामिल अभिगण लूट के माल को बेचने के लिए शहजादपुर हिसामपुर परसखी होते हुये प्रयागराज के लिये निकलने वाले हैं। इस सूचना पर थाना कोखराज व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों
1. अंकित तिवारी पुत्र सुरेश कुमार तिवारी नि0 देवीगढ बेंती थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ
2. अमित पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय नि0 तिगुनायत का पुरवा बेती थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़
3. मनीष कुमार पुत्र जय प्रकाश रैदास नि0 शहजादपुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को तरसौरा मोड हिसामपुर परसखी से 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा लूटे गये जेवरात व रूपये की शत प्रतिशत बरामदगी की गयी। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को मा० न्यायालय भेजा जा रहा है।।