मुजफ्फरनगर-28 सितंबर दिन बृहस्पतिवार को सुबह त्यागी भूमिहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से टेलीफोन पर मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में अंकित त्यागी की गिरफ्तारी जांच प्रकरण में बातचीत की है, मांगेराम त्यागी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बातचीत करते हुए कहा हम किसी भी प्रकार से अपराधी के पक्षधर बिल्कुल नहीं है लेकिन जिस तरह से सीसीटीवी में फुटेज में आ रहा है लड़के की बाइक में तमंचा कुछ पुलिसकर्मी रख रहे हैं तो आप इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करें जिसकी त्यागी भूमिहार समाज मांग करता है, त्यागी भूमिहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने राजसत्ता पोस्ट को जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने उनकी बातों को गंभीरता के साथ सुना और कहां है कि इसमें हमने जांच बैठा दी है और एसपी देहात इसमें जांच कर रहे हैं और जो भी इसमें दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दे दो दिन पूर्व 26 सितंबर की रात मेरठ जनपद के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव खन्दावली में अंकित त्यागी की गिरफ्तारी का मामला तूल पड़ रहा है जिसमें कुछ पुलिस कर्मी अंकित त्यागी की बाइक में अवैध तमंचा रखकर अंकित त्यागी को गिरफ्तार किया है जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि मामले में दो पुलिस निलंबित भी निलंबित किया जा चुके थे।।
" "" "" "" "" "