मेरठ में आयोजित एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे सहारनपुर मेयर डा.अजय कुमार
मौके से गुजर रहे ग्रामीणों ने घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया
प्रशांत त्यागी,देवबंद। संवाददाता
सहारनपुर मेयर के काफिले में चल रही गाड़ी टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में घायल हुए महिला समेत दो पार्षदों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सहारनपुर स्थित मेडीग्राम अस्पताल में भर्ती कराया है।
गुरुवार को सहारनपुर में डॉक्टर अजय कुमार पार्षदों के साथ मेरठ में आयोजित बैठक में भाग लेने जा रहे थे। जैसे ही मेयर अजय कुमार का काफिला थाना नागल क्षेत्र के खटोली गांव के समीप पहुंचा तो इसी दौरान काफिले के पीछे चल रही एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाई में जा पलटी। हादसे में वार्ड 14 से नगर निगम सहारनपुर के पार्षद राकेश कल्याण, वार्ड 12 से पार्षद उमा समेत दो लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को बामुश्किल गाड़ी से बाहर निकाला और तल्हेडी बुजुर्ग स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए।
इस दौरान मेयर डॉक्टर अजय कुमार ने भी घायलों का उपचार करने के लिए चिकित्सकों की मदद की। सूचना मिलते ही थाना नागल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को सहारनपुर मेडीग्राम अस्पताल में भिजवाया।
मेयर डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को मेरठ में आयोजित एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे। हादसे में घायल लोगों को सहारनपुर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "