BJP नेता शाहनवाज हुसैन को अचानक हार्ट अटैक आया है । उन्हें मुम्बई के लीलावती अस्पताल मे भर्ती किया गया
मुंबई।शाहनवाज हुसैन की डॉक्टर जलील पार्कर की निगरानी में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। जानकारी के मुताबिक अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी पिछले महीने भी उनकी तबियत अचानक खराब हो गई थी, तब उन्हें नई दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने तब उन्हें वायरल निमोनिया से पीड़ित बताया था और उन्हें इलाज के बाद आराम करने की सलाह दी थी,शाहनवाज हुसैन मुंबई में रहते हैं और वह इस दौरान जब उनके साथ यह घटना हुई। तब वह बांद्रा के विधायक आशीष सालार के घर पर थे। जहां उन्हें अचानक यह सभी दिक्कतें आने लगी। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अभी उनकी हालत स्थिर है और उम्मीद है कि जल्दी वह स्वस्थ होकर वापस आ जाएंगे।
" "" "" "" "" "