अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और AAP सांसद राघव चढा उदयपुर में एक-दूजे के हो गए। यहां होटल ‘द लीला पैलेस’ में दोनों ने हिन्दू परम्परा के अनुसार सात फेरे लिए। इससे पहले ‘ताज लेक पैलेस’ से राघव की बारात 18 नावों के जरिए ‘द लीला पैलेस’ पहुंची। राजस्थानी सेहरा बांधकर दूल्हे बने राघव चड्ढा विंटेज कार से पहुंचे तथा परिणीति को जयमाला पहनाई। दूल्हा-दुल्हन क्रीम रंग की ड्रेस पहने हुए थे। इसके बाद विदाई कार्यक्रम हुआ। मेरिज की थीम पर्ल व्हाइट होने से ज्यादातर मेहमान इसी तरह की ड्रेस में थे।
राघव एवं परिणीति की शाही शादी में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, पंजाब के CM भगवंत मान, युवा सेना के आदित्य ठाकरे, AAP सांसद संजय सिंह, क्रिकेटर हरभजन सिंह, परिणीति की खास सहेली पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उसकी बहन अनम मिर्जा, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, करण जौहर, TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आदि शामिल हुए। क्रिकेटर हरभजन अपनी पत्नी अभिनेत्री गीता बसरा के साथ आए थे।।
" "" "" "" "" "