अनुज त्यागी
मुंबई के गोरेगांव में बीती रात 7 मंजिला समर्थक नामक बिल्डिंग में लगी आग,आग से 7 लोगों की मौत 2 की हालत गंभीर, आग की घटना में 45 से ज्यादा लोग जुलसे, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, सुबह करीबन 3:00 बजे लगी बिल्डिंग में आग,
यहां इमारत की पार्किंग में पार्क किये हुए 4 कार और 30 से अधिक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई है, फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाडियों की मदद से आग पर सुबह 6 बजे काबू पाया जा सका है, फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है, स्थानिक लोगों की मानें तो इमारत के पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमे आग लगी होगी, और देखते देखते पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि आग लगने की वजह क्या है इसकी जांच पुलिस और फायर ब्रिगेड कर रही हैं!!
" "" "" "" "" "