कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा

 

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का है जहाँ प्रेमी की बेवफाई से तंग आकर एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया । परिजनो ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है। युवती के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में युवती ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने प्रेमी महेंद्र पटेल और उसके तीन परिवार वालो को ठहराया है। मौके से मिले सुसाइड नोट में युवती ने लिखा है की मैं अपने होश हवास में यह लिखती हूं कि मेरे गांव का लड़का महेंद्र पटेल जो मुझसे प्यार करता था। वह 15 साल से मेरे साथ था। मेरे साथ उसने सब कुछ किया जो एक पति-पत्नी करते हैं। मुझे बोला करता था कि मैं तुमसे ही शादी करूंगा। जब भी मैं उसे शादी के लिए बोलती थी तो वह बहाने बनाता था। उसके पास मेरी कुछ आपत्तिजनक तस्वीर भी थी। जिस पर वह मुझे धमकता था कि अगर मुझसे शादी करने का दबाव बनाएंगी तो मैं आपकी तस्वीर फेसबुक पर डाल दूंगा। उसके परिवार वाले भी मुझे तरह-तरह की धमकियां देते थे। मैं शादी के लिए अपना एक मंगलसूत्र भी बनवा कर रखी थी, जो मेरे घर की अलमारी में रखा हुआ है। मैं महेंद्र और उसके परिजनों के प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर अपनी जान दे रही हूँ। वहीं पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी प्रेमी महेंद्र पटेल समेत चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे की है। जहाँ सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे में एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। इस संबंध में उसके परिजनों ने तहरीर के साथ एक सुसाइड नोट भी दिया है। जिसके आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जो भी सत्यता होगी जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी |

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *