Big Breaking :
प्रशांत कुमार मिश्रा

शाहजहांपुर में प्रोफेसर की हत्या करने वाला बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सोमवार देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर प्रोफेसर आलोक की हत्या कर दी। डकैती के लिए बदमाश घर में घुसे। प्रोफेसर की पत्नी समेत 5 लोगों पर भी जानलेवा हमला किया गया।


इस मामले में एडीजी बरेली जोन पीसी मीना, आईजी बरेली डॉ राकेश कुमार ने पांच टीमों का गठन किया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए रात में एसपी देहात शाहजहांपुर संजीव बाजपेई ने कटरा के रास्ते में घेराबंदी की। जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। इस बीच एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें दरोगा भी बाल बाल बचे। दरोगा ने पकड़ने का प्रयास किया तो दरोगा की पिस्टल छीनने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर फायरिंग की। एसपी देहात शाहजहांपुर संजीव बाजपेई ने बताया कि पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जायाा गया। मरने वाले की पुष्टि शहबाज निवासी कटरा के रूप में हुई। फरार दूसरे बदमाश की तलाश में रात में कांबिंग की जा रही है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *