-छोटे हाथी में भरकर ले जाया जा रहा था रणखंडी रेलवे फाटक से चोरी हुआ सामान
-फरार आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस
देवबंद। संवाददाता
पुलिस ने मंगलवार को छापामारी कर रेलवे का लोहा चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। जबकि एक शातिर अपराधी समेत तीन आरोपित मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित को जेल भेज दिया है।
मंगलवार की शाम सूचना पर पुलिस ने भायला रोड असगरिया मदरसे के निकट छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने सफेद हाथी वाहन में भरे रेलवे के लोहे को बरामद करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया। जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित मोहल्ला खानकाह निवासी फैजान उर्फ गोकुल है। इससे एक छुरा भी बरामद हुआ है। फरार आरोपितों में पठानपुरा निवासी जावेद ढेवा शातिर अपराधी है और बरामद हुआ छोटा हाथी भी उसी का है। नाबालिग से दुष्कर्म मामले का सजायाफ्ता जावेद ढेवा फिलहाल जमानत पर है और उसके ऊपर पूर्व में एनएसए की कार्रवाई समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि दो फरार आरोपित खालिद व अजीम है। बताया कि बरामद सामान में रेलवे लाइन के टुकड़े, लोहे के स्लीपर, लोहे की प्लेट समेत कई कुंतल लोहा है। कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि रेलवे का माल कुछ दिन पहले रणखंडी रेलवे फाटक के निकट से चोरी हुआ था। जिसे बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। एसआई आरिफ अली की तहरीर पर चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पकड़े गए आरोपित को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपितों की तलाश जारी है।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "