Breaking
मुज़फ्फरनगर- बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में विद्युत विभाग की टीम पर हमला,
प्रेमपुरी में एक घर में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर पहुंची विद्युत विभाग के टीम को महिला सहित कई लोगों ने जमकर पीटा! मारपीट में विद्युत कर्मी हुए घायल, Sdo, जई सहित लाइन मैन कार्यवाही कराने के लिए पहुंचे नगर कोतवाली,
SDO महावीर चौक आईपी सिंह ने बताया आज उच्च अधिकारियों के निर्देशों में रात्रि में चैकिंग अभियान चलाया गया जब हम विद्युत चेकिंग करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे उनकी बिजली चोरी करने की शिकायत थी हमने इनके मकान का दरवाजा खुलवाया तो उनके घर से एक व्यक्ति बाहर आया उसने दरवाजा खुला और फिर वह दरवाजा बंद कर ऊपर चला गया और ऊपर जाकर अपना अवैध केबिल का तार हटाने लगा हमने काफी कोशिश की उनको बुलाने की , उनके आवास से बाहर हम 15 मिनट तक खड़े रहे उसके बाद उसके बाद हमारी टीम ने उनकी वीडियो बनाकर जो तार उन्होंने हटाया था डिटेल नोट करने के बाद हम वहां से चल दिए लगभग 50 मीटर चलने के बाद हमें आवाज सुनाई दी तो हमने देखा 2 लाइनमैन हमारे पीछे रह गए थे इन लोगो ने बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया उसके बाद हम तुरंत पीछे पहुंचे तो इन लोगों ने हमारी पूरी टीम को हमला कर दियाअ,अब हम शहर कोतवाली पहुंचे हैं और रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं यह सरकारी अभियान हैं इन लोगों ने सरकारी अभियान में बाधा डाली है हमारे साथ मारपीट की है इन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए,
नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपूरी का है पूरा मामला!!

