Breaking news
कौशाम्बी से प्रशांत मिश्रा की खास रिपोर्ट
कौशांबी।शुक्रवार को एसओजी व साइबर सेल टीम ने फर्जी फास्टैग से टोल प्लाजा को डेढ़ से दो करोड़ का चूना लगाने वाले 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है। शातिरों ने फर्जी फास्टैग से कोखराज टोल प्लाजा में डेढ़ महीने के भीतर हजारों वाहन पास कराया था। शातिर एक फास्टैग से प्रतिदिन 30 से 40 वाहन पास करवाते थे और 35 से 40 हजार की कमाई होती थी। 1250 रुपए के फास्टैग को ट्रक चालकों को 5 सौ रुपए में बेचते थे। टोला प्लाजा मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की तो अभी तक 6 शातिर पुलिस की गिरफ्त में आए। पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनके कब्जे से 20 फर्जी फास्टैग व घटना में शामिल 4 एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार मुख्य आरोपी समेत अभी लगभग 6 आरोपी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
" "" "" "" "" "