Breaking news
अनुज त्यागी
मुज़फ्फरनगर।भूख हड़ताल अनशन का आज दूसरा दिन, मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी कार्यालय पर स्वामी यशवीर महाराज का अनशन जारी, अनशन के दूसरे दिन अपने अनुयायियों के साथ यज्ञ कर रहे है स्वामी यशवीर जी महाराज,बता दे योगसाधना आश्रम बघरा के संचालक स्वामी यशवीर जी महाराज जनपद में से जब तक मुस्लिम होटलों से हिंदू देवी देवताओं के नाम के बोर्ड नहीं हटाये जाएंगे जब तक अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे,
स्वामी यशवीर जी महाराज का कहना है पूरे जनपद में ऐसे 50 से अधिक भोजनालय होटल हैं जो मुस्लिम लोगों के द्वारा हिंदू देवी देवताओं के बोर्ड लगाकर चलाए जा रहे हैं हम 15 दिन पहले प्रशासन को ऐसे होटल भोजनालय की सूची प्रशासन को दे चुके हैं लेकिन अब तक वह हिंदू देवी देवताओं के नाम से ही संचालित हो रहे हैं जब तक यह हिंदू देवी देवताओं के नाम से बोर्ड नहीं उतारे जाते हैं जब तक हमारी भूख हड़ताल जारी रहेगी, यशवीर जी महाराज का कहना है जब इन लोगों को वंदे मातरम से दिक्कत है तो फिर हिंदू देवी देवताओं के नाम से क्यों दिक्कत नहीं होती!!
" "" "" "" "" "