पीजेंट के चेयरमैन अशोक बालियान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर व उपमुख्यमन्त्री श्री दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखते हुए कहा है कि हरियाणा में सरकारी एजेंसियों ने अभी तक सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) खरीद शुरू नहीं की, हालांकि फसल की कटाई शुरू हो चुकी है, जबकि किसान सरकार से सरकारी एजेंसियों द्वारा तत्काल खरीद शुरू करने की मांग कर रहे है। केंद्र सरकार ने अभी हाल में ही 360 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करते हुए सूरजमुखी के दाम 6760 रुपये क्विंटल कर दिए हैं।
किसानों ने अपनी इस मांग को लेकर जब आंदोलन किया, तो सरकार को हाई कोर्ट के आदेश पर बल प्रयोग कर हाईवे खुलवाना पड़ा था। हरियाणा के एक बड़े किसान नेता का कहना है कि किसानों को यह समझना होगा कि उनके नाम पर जो लोग राजनीति कर रहे हैं, वे वास्तव में किसानों के हितैषी नहीं हैं, वे किसान नेता विपक्षी पार्टी के नेताओं के ड्राइंगरूम में बैठकर किसानों को रोजाना आन्दोलन के लिए उकसाने का कार्य कर रहे है।
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन का किसानों से अनुरोध है कि वे अपना आंदोलन खत्म कर सरकार पर भरोसा रखें और सरकार से समस्या के समाधान के लिए वार्ता करें। और हम हरियाणा सरकार से भी अनुरोध करते है कि वह हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) से एमएसपी पर अविलम्ब खरीद शुरू कराए, ताकि किसानों को नुकसान न हो।
अत: आपसे अनुरोध है कि हरियाणा के किसानों से सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर हैफेड से जल्द खरीद शुरू कराने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *