Breaking
बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान,रोहतक पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान का हुआ जोरदार स्वागत

अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

हरियाणा।बुधवार को बीजेपी के रोहतक लोकसभा क्षेत्र व्यापारी सम्मेलन को संबंधित करने पहुचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान

उन्होंने बुधवार को देर शाम पुरानी आईटीआई स्थित शहीद मदनलाल धींगड़ा कम्युनिटी सेंटर में रोहतक लोकसभा क्षेत्र के व्यापारी सम्मेलन को संबोधित कर केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाई और व्यापारी हित के कार्यो को व्यापारियों को बताया

डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापारी वर्ग को हमेशा सम्मानित करने का काम किया है।

केंद्रीय पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने आगे बोलते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही भारत हथियार एक्सपोर्ट करने में भी विश्व में नंबर एक होगा। श्रीलंका दिवालिया हो चुका है और पाकिस्तान होने वाला है, हमारे देश की विकास दर 6.5 फीसदी है। कोरोना में हमारी दो कंपनियों ने वैक्सीन बनाई, क्योंकि हमारे पीएम ने देश को आत्मनिर्भर बनाया। पूर्व की सरकारें व्यापारियों को दूर रखती थी और हमारे पीएम व्यापारियों का सम्मान करते हैं। व्यापारी सब्सिडी नहीं मांगता, बल्कि वह टैक्स देता है और बदले में सिर्फ सुरक्षा मांगता है। भाजपा वह सुरक्षा उसे दे रही है।

डॉ. संजीव बालियान ने सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को राजनीति का जादूगर बताते हुए कहा कि इन्होंने अभी तक गुरुमंत्र नहीं दिया कि ये कैसे अलग-अलग जगह से चार बार सांसद बने।

इससे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान का पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, ज़िला अध्यक्ष रणवीर ढाका, मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल समेत तमाम व्यापारियों ने स्वागत किया।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *