रांचीः ओडिशा राज्य के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुआ हादसा हर किसी के दिल दहला देने वाला है. बता दें, शुक्रवार शाम को रेल हादसे की खबरें सामने आई थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई है इसके कुछ ही देर बाद हादसे के शिकार हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी से हावड़ा एक्सप्रेस से टक्कर की बात सामने आई. इसके बाद स्थिति देर शाम तक साफ हो पाई कि एक साथ तीन ट्रेनों की टक्कर हुई है. इतना ही नहीं हादसे की जो तस्वीरें सामने आई है वह काफी भयावाह है.
तीन ट्रेनों के इस भयावाह हादसे से यह अनुमान लगाया जाने लगा कि मृतकों की संख्या का आंकड़ा सैंकड़ों पार कर जाएगा. शुरू में 30 लोगों के मौत की खबर सामने आई जो देखते-देखते देर रात तक सैंकड़ा पार करते हुए 207 से 280 तक पहुंच गई. बता दें, इस हादसे में 900 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. इसकी जानकारी ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने दी है.
" "" "" "" "" "