नोएडा-न्यूज़ इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर आ रही है चर्चित न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत ने abp न्यूज़ छोड़ दिया है.
देश की प्रमुख न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत के एबीपी न्यूज़ को छोड़ने की खबर सामने आ रही है, सूत्रों की माने वह किसी बड़े ब्रांड को ज्वाइन कर सकती हैं कई नामों की चर्चा भी है, खबर यह भी है कि रुबिका लियाकत पिछले साल लॉन्च हुए नए हिंदी न्यूज़ चैनल से अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकती हैं वैसे रुबिका लियाकत ने एबीपी न्यूज़ चैनल से इस्तीफा क्यों दिया और उनका अगला कदम क्या होगा फिलहाल इसके बारे में अभी सही तरीके से नहीं कहा जा सकता.
रुबिका लियाकत वर्ष 2018 से एबीपी न्यूज़ के साथ जुड़ी हुई थी मूल रूप से उदयपुर की रहने वाली मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट, उनके पास मास कम्युनिकेशन की डिग्री है और वह लाइव इंडिया न्यूज़ 24 में भी काम कर चुकी है ज़ी न्यूज़ में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर ली थी जिसके बाद वह एबीपी न्यूज़ में चली गई थी, भाषा शैली पर उनका जबरदस्त नियंत्रण है जो उन्हें देश के बड़े न्यूज़ एंकर पत्रकारों में शामिल करता है.
वही रुबिका लियाकत के प्रशंसक उनके नए ठिकाने को जानने को उत्सुक हैं झांसी से सोशल मीडिया यूजर्स नीरज शर्मा अपनी सोशल मीडिया पर लिखते हैं रुबिका लियाकत जी आपके लिए अग्रिम शुभकामनाएं आप जिस भी प्रतिष्ठान में कार्य करोगी वही पर अपने काम के बल पर अपनी अलग पहचान स्थापित करोगी!!
" "" "" "" "" "