दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी हाथ में उठाने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया. डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली इस टीम को सीजन के 55वें मैच में चार बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को 27 रनों से हराया. हार के बाद डेविड वॉर्नर ने इसकी वजहों पर चर्चा की.

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई दिल्ली टीम

दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार को सीजन में 7वीं हार झेलनी पड़ी. चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-2023 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम चेन्नई से मिले 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 140 रन बना पाई. दिल्ली के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो गया है. दिल्ली को सीजन में 11 मैचों में 7वीं शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं, चेन्नई ने 12 मैचों में 7वीं जीत दर्ज की और उसके 15 अंक हो गए हैं जो पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस (16 अंक) के बाद दूसरे नंबर पर है.

क्या बोले कप्तान वॉर्नर?

दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने हार के बाद कहा, ‘तीन विकेट गंवाना (पावरप्ले में) हमें भारी पड़ा. यह पांचवां या छठा मौका है, जब हमने पहले ओवर में विकेट गंवाया है. देखा जाए तो हम अपने विकेट फेंक रहे थे जैसे रन आउट. इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था लेकिन हम कर नहीं पाए. हमें बस अच्छी शुरुआत करनी है और हमारा कोई बल्लेबाज देर तक क्रीज पर रहता तो परिणाम कुछ और होता.’

बल्लेबाजों पर फोड़ा ठीकरा

वॉर्नर ने आगे कहा, ‘हमारी पारी के दौरान बीच के ओवरों में चार ओवर ऐसे थे जब हम स्ट्राइक रोटेट भी नहीं कर पाए. आप कंजर्वेटिव हो सकते हैं लेकिन आपको फिर टिकना होता है. अगर अच्छी गेंदें आपको आउट कर देती हैं तो बात अलग है. हमें बस खराब गेंदों को सही तरीके से हिट करने की जरूरत है.’ रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए. इसके बाद 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *