उर्फी जावेद ये नाम सुनते ही सबसे पहले मन में ये ख्याल आता है कि आखिर अब इन्होंने कौन से ऐसी ड्रेस पहन ली होगी. उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. हाल ही में उर्फी ने च्विंगम से बनी ड्रेस पहन कर पिक्चर शेयर किए थे. जो खासा चर्चाओं में रहे थे. च्विंगम से बनी ड्रेस देखकर तो हर किसी के होश उड़े ही थे. ऐसे में अब उर्फी का नया अवतार सामने आया है. जिसमें वो अपनी न्यू ड्रेस में नजर आ रही हैं. उर्फी के नया लुक देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को पुलिस का लाठीचार्ज याद आ रहा है.
अपनी सुरक्षा कर रही हैं उर्फी
एक बार फिर उर्फी मुंबई की सड़कों पर अजीबोगरीब स्टाइल में नजर आई, जिसे देख पुलिस का लाठीचार्ज याद आ गया. दरअसल कल जब उर्फी बाहर निकली तो उन्होंने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है. इसी के साथ उन्होंने ब्लैक कलर की शील्ड भी लगाई हुई है. इस लुक की जानकारी लेने पर उर्फी ने कहा कि वो अपनी प्रोटेक्शन के साथ चल रही हैं. उर्फी जावेद ने अपने प्रोटेक्शन के लिए खास ड्रेस डिजाइन की है. जिसमें वो पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली शील्ड को अपने ड्रेस में लगाए नजर आ रही हैं. उर्फी ने एक कपड़े से इस शील्ड को अटैच किया हुआ है. इसके साथ उर्फी ने लोअर कैरी किया है.
वहीं उर्फी का ये वीडियो आते ही फैंस के बीच खलबली मच गई औऱ लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. कोई उर्फी की इस ड्रेस को पुलिस के लिए अच्छी बता रहा है तो कोई इसे लाठी चार्ज वाली प्रोटेक्शन बता रहा है. एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये पुलिस के लिए अच्छा आईडिया है. इसे पहनकर पुलिस के प्रदर्शन के दौरान हाथ फ्री रहेंगे.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अरे ये तो लाठी चार्ज वाली प्रोटेक्शन है.’ उर्फी जावेद अब काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. उन्हें हाल ही में फेमस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के साथ देखा गया था. इसके अलावा वो डिजाइनर अमित अग्रवाल के नए स्टोर के उद्घाटन में भी नजर आई थीं.
" "" "" "" "" "