बेंगलुरू: नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार चार मैच में हार और लंबे इंतजार के बाद जीत का स्वाद बुधवार को आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में चखने को मिला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने जेसन रॉय और नीतीश राणा की धमाकेदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद शानदार गेंदबाजी के बल पर आरसीबी को 20 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन पर रोककर 21 रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। ये सीजन में आरसीबी के खिलाफ केकेआर की दूसरी जीत है। दोनों ही बार आरसीबी ने केकेआर के स्पिन आक्रमण के सामने घुटने टेक दिए।

एकजुट होकर प्रयास करने से मिली जीत

लगातार चार हार के बाद केकेआर की जीत के बाद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने कहा कि उन्हें टीम की काबीलियत पर भरोसा था केवल सबसे एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत थी। उन्होंने कहा, मैं पिछले तीन चार मैच से टॉस के दौरान कह रहा हूं कि कलेक्टिवली तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा करेंगे तो निश्चित तौर पर रिजल्ट हमारे हक में आएगा।

जेसन रॉय की आतिशी बल्लेबाजी से मिला फायदा

जेसन रॉय ने टीम को अच्छी शुरुआत दी उसका फायदा मिला? इसके जवाब में नीतीश राणा ने कहा, निश्चित तौर पर फर्क पड़ा है। पिछले तीन मैच में जैसा प्रदर्शन जेसन रॉय बैटिंग कर रहे हैं और जैसा ड्रेसिंग रूम का माहौल है उससे बहुत फर्क पड़ा है। ड्रेसिंग रूम में ऐसे कैरेक्टर होने चाहिए जो ऐसी स्थिति में होने का बावजूद ऐसा प्रदर्शन करें। इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है। हमने विश्वास कभी भी नहीं खोया था। मुझे विश्वास था कि हम वापसी करेंगे और आज दिल हमारे लिए अच्छा गया। खुद की बल्लेबाजी के बारे में नीतीश ने कहा, जब तक जीत रहे हैं मेरी बल्लेबाजी अच्छी है।

स्पिनर्स पर भरोसा जता रहा है केकेआर

स्पिनर्स पर जीत के लिए भरोसा जताना और उसमें सफल होने के बारे में केकेआर के कप्तान ने कहा, आज हमारी प्लानिंग थी कि पहले बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं उसके बाद कोशिश करते हैं कि स्पिनर्स खेल में आएं। देखने में लग रहा था कि दूसरी पारी में ओस नहीं पड़ेगी और गेंद स्पिन होगी। लेकिन जितना सोचा था वैसी स्पिन पिच पर नहीं हुई।

सकारात्मक रुख वाला खिलाड़ी है सुयश

सुशय शर्मा की तारीफ करते हुए नीतीश ने कहा, जब भी उससे बात की है वो हमेशा पॉजिटिव रहा है। उसने हमेशा कहा है कि भैया लाइए मैं करके देता हूं। उसका पहला सीजन और चौथा-पांचवां मैच खेल रहा है। हम उससे सिर्फ यह कह रहे हैं कि तुम ये मत देखो कि सामने कौन खेल रहा है केवल अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दो। अगर तुम सही जगह पर गेंदबाजी करोगे तो सामने कोई भी हो तुम उसे निश्चित तौर पर परेशान करोगे। हर बार वो हमारे लिए ये चीज करके दिखा रहा है। इससे ज्यादा हम उससे क्या चाहेंगे।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *