बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के बिंदास अंदाज से तो सभी वाकिफ हैं. वे बड़े घर से होने के बाद भी काफी मिलनसार स्वभाव की हैं और यही वजह है कि उनके बिंदास अंदाज के साथ लोग जुड़ना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर वे अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स भी शेयर करती रहती हैं. सारा बहुत डाउन टू अर्थ भी हैं. तभी तो उन्हें कई दफा पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जाता है. लेकिन इस बार तो एक्ट्रेस को एक आम नागरिक की तरह मुंबई मेट्रो पर स्पॉट किया गया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे मेट्रो में किसी आम लड़की की तरह बैठी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान व्हाइट और पिंक कलर की प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई है और वे मुस्कुरा कर हाथ हिलाती नजर आ रही हैं. सारा मेट्रो में ट्रेवल करते हुए बहुत खुश लग रही हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘मुंबई मेरी जान.’ इसके अलावा इस 6 सेकेंड के छोटे से वीडियो के बैकग्राउंड में प्रीतम का पॉपुलर सॉन्ग ‘इन दिनों’ भी बज रहा है.
दरअसल सारा अली खान अनुराज बसु के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का नाम ‘मेट्रो इन दिनों’ रखा गया है. फिल्म में उनके अपोजिट आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे. वीडियो में सारा ने फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्टर आदित्य को भी मेंशन किया है और लिखा है- मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं तुम दोनों से पहले मेट्रो में ट्रेवल करूंगी.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म के बारे में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान ने जनवरी 2023 की शुरुआत में ही बता दिया था कि उनकी ये फिल्म साल 2023 के अंत तक रिलीज की जाएगी. फिल्म 23 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख और अली फजल नजर आएंगे. पिछली बार सारा अली खान को फिल्म गैसलाइट में देखा गया था जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.
" "" "" "" "" "